Tuesday 28 April 2015

Top Current Affairs 25 April 2015

Current-affairs1. The Reserve Bank of India (RBI) has revamped priority sector lending (PSL) norms. Now, loans to sectors such as social infrastructure, renewable energy and medium enterprises will also be treated as PSL. RBI has set the 40 per cent PSL target for domestic banks.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्राथमिक क्षेत्र के ऋण नियमों में बदलाव किया है। आरबीआई ने मध्‍यम उद्योग, सोशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और गैर परंपरागत ऊर्जा को भी अब प्राथमिक क्षेत्र की श्रेणी में रखा है। आरबीआई ने कुल बैंक कर्ज का 40 फीसदी हिस्‍सा प्राथमिक क्षेत्र को दिए जाने का लक्ष्‍य रखा है।
 
2. Loretta Lynch has been chosen as the new attorney general of America. She will replace Eric Holder. She will be the first African-American woman to ever serve as the nation’s top law enforcement official. Senators voted 56-43 to confirm Lynch as attorney general.
वरिष्ठ वकील लोरेटा लिंच अमेरिका की नई अटॉर्नी जनरल होंगी। वह एरिक होल्डर का स्थान लेंगी। अमेरिकी सीनेट में उनके चुनाव के लिए कराए गए मतदान में उनके समर्थन में 56 और विपक्ष में 43 वोट पड़े। ब्रुकलिन की वकील लिंच पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला अटॉर्नी जनरल होंगी।
3. World’s largest telecom tower company Indus Towers announced to invest Rs. 260 crore on setting up 1,000 new telecom towers in Punjab and Haryana in the current fiscal. This will help in the development of both the states. According to Circle CEO of Indus Tower, Punjab and Haryana, Rajiv V, Indus Towers provides communication to more than 52 million wireless subscribers in the states.
विश्व की सबसे बड़ी टेलीकॉम टॉवर कंपनी इंडस टावर्स ने वर्तमान वित्त वर्ष में पंजाब और हरियाणा में मजबूत टेलीफोनी नेटवर्क प्रदान करने के लिए एक हजार नए टावर लगाने की घोषणा की है। इसके लिए इंडस 260 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। इससे दोनों राज्यों के विकास में मदद मिलेगी। इंडस टावर्स के सर्किल सीईओ, पंजाब और हरियाणा, राजेश वी ने बताया कि इंडस टावर्स राज्यों में 52 मिलियन से अधिक वायरलेस उपभोक्ताओं को कम्युनिकेशन प्रदान करता है।
 
4. Vishal Bhardwaj’s Shakespearean drama “Haider” emerged as a big winner at the International Indian Film Academy (IIFA) technical awards, after bagging six honours including costume designing for Dolly Ahluwalia. Bhardwaj won the best background score honour. The film’s other wins include sound mixing (Debajit Changmai), sound design (Shajith Koyeri), production design (Subrata Chakraborty and Amit Ray) and make-up (Preetisheel Singh and Clover Wootton). In this film Shahid Kapoor is the lead actor.
शेक्सपीयर के नाटक पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘‘हैदर’’ को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) की तकनीकी पुरस्कार श्रेणी में छह सम्मान मिलने की घोषणा की गयी है। इनमें कास्ट्यूम डिजायनिंग के लिए डॉली अहलूवालिया को सम्मान शामिल है। फिल्म के लिए भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व संगीत का पुरस्कार मिला। इसके अलावा फिल्म को साउंड मिक्सिंग (देबजीत चंगमाय), साउंड डिजायन (शाजिथ कोयेरी), प्रोडक्शन डिजायन (सुब्रता चक्रवर्ती और अमित रे) और मेकअप (प्रीतिशील सिंह और क्लोवर वूटन) के लिए सम्मानित किया गया है। हैदर में शाहिद कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।
5. 37 year-old Indian-American Vivek Murthy was sworn-in as the U.S. Surgeon-General by Vice-President Joe Biden becoming the youngest-ever in-charge of the country’s public health. Dr. Murthy, who took the oath on the Gita, is now the highest ranking Indian-American in the Obama administration.
भारतीय मूल के 37 वर्षीय अमेरिकी विवेक मूर्ति को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने देश के सर्जन जनरल की शपथ गीता पर हाथ रखकर दिलायी। वह देश के जनस्वास्थ्य के प्रभारी बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। मूर्ति अब ओबामा प्रशासन में भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी हो गए हैं।
 
6. A year after hosting the football World Cup and a year before staging the Summer Olympics, Brazil is set to stage a new international event — the Indigenous Peoples World Games. The inaugural games will be held from Sept. 18-27 in Palmas in the northern state of Tocantins. Four thousand athletes of 22 countries will participate in this event.
फीफा फुटबाल विश्वकप आयोजन के ठीक एक वर्ष बाद ब्राजील पहली बार होने जा रहे इंडिजिनियस पीपुल्स वर्ल्ड गेम्स का आयोजन करने जा रहा है। समर ओलंपिक से एक वर्ष पहले होने जा रहे इन खेलों का पहला संस्करण 18 से 27 सितंबर तक टोकांटिंस के पाल्मास में शुरू होगा। इस आयोजन में 22 देशों के चार हजार एथलीट हिस्सा लेंगे।
 
7. World No.44 Achanta Sharath Kamal will spearhead the Indian challenge in the World Table Tennis Championship (WTTC) which will be held in Suzhou, China from April 26 to May 3. This year the WTTC will be for the individual events.
दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी अचंता शरत कमल चीन के सुझोउ में 26 अप्रैल से 3 मई तक होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीटीसी) में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। इस साल चैम्पियनशिप व्यक्तिगत स्पर्धाओं की होगी।
 
8. The Asia Africa Summit ended with leaders of Asia and Africa endorsing documents aimed at strengthening multilateral relationships between the two regions. The summit was organised in Indonesia’s capital Jakarta. In the summit three key documents have been approved – the 2015 Bandung Message to Strengthen South-South Cooperation, the Declaration on Reinvigorating the New Asian African Strategic Partnership and the Declaration on Palestine.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एशिया-अफ़्रीका शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया। सम्मेलन में दोनों क्षेत्रों के बीच बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमति जताई गई। सम्मेलन में तीन दस्तावेजों को भी पारित किया गया। वे क्रमशः हैं — दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत बनाने के लिए वर्ष 2015 बांडुंग बुलेटिन, एशिया-अफ्रीका नये रणनीतिक साझेदार संबंधों का प्रोत्साहन घोषणा पत्र, और फिलिस्तीन मामले का घोषणा पत्र।
9. The Union Cabinet gave its approval for signing of a shipping agreement between India and Jordan. The agreement aims at strengthening cooperation and providing sustained mutual assistance on merchant shipping and other related maritime matters.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जॉर्डन के बीच एक शिपिंग समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। समझौते का उद्देश्य मर्चेंट शिपिंग और अन्य संबंधित समुद्री मामलों पर सहयोग को मजबूत करना तथा निरंतर आपसी सहायता प्रदान करना है।
10. Global Accounting company KPMG elected company veteran Lynne Doughtie as its Chief Executive Officer (CEO) and Chairman. She is the first women to be elected to this position. She was elected by KPMG partners for a five-year term which will start in July 2015. She will succeed John Veihmeyer.
वैश्विक लेखा कंपनी केपीएमजी ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार का चयन किया है। लीनी डाउटी जुलाई 2015 में अगले पांच वर्ष के लिए पद ग्रहण करेंगी। 52 वर्षीय डाउटी पिछले 30 वर्षों से कंपनी की सेवा में कार्यरत हैं। वे जॉन वीमर का स्थान लेंगी।

No comments:

Post a Comment