Friday 20 February 2015

Top Current Affairs 20 February 2015

1. India successfully test-fired nuclear weapons capable, surface-to-surface Prithvi-II missile which has range of 350 km from Chandipur in Balasore district, Odisha. The indigenously-developed missile was launched by personnel of Strategic Forces Command (SFC). Prithvi-II is the first missile to have been developed by the DRDO under the Integrated Guided Missile Development Programme (IGMDP) and has been inducted into the SFC in 2003.
भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एक प्रायोगिक रेंज से, स्वदेश में विकसित और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक की है। यह परीक्षण सेना द्वारा किये जा रहे प्रायोगिक परीक्षण का हिस्सा था। भारत के एसएफसी में वर्ष 2003 में शामिल की गयी पृथ्वी-2 ऐसी पहली मिसाइल है, जिसका विकास डीआरडीओ ने भारत के प्रतिष्ठित आईजीएमडीपी (एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम) के तहत किया है और इस समय यह एक प्रमाणित तकनीक है।
2. Indian-American Rashad Hussain has been appointed Special Envoy and Coordinator for Strategic Counterterrorism Communications to expand global engagement and partnerships of the US to counter violent extremism. 37-year-old Hussain is currently the Special Envoy of the US to Organisation for Islamic Countries (OIC).
हिंसक चरमपंथ से निपटने की दिशा में अमेरिका की वैश्विक साझेदारियों को विस्तार देने के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी राशद हुसैन को सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक काउंटर टेरेरिज्म कम्युनिकेशन्स (आतंकवाद निरोधक रणनीतिक संचार केंद्र) के लिए विशेष दूत और समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया है। 37 वर्षीय हुसैन फिलहाल इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन फॉर इस्लामिक कंट्रीज (ओआईसी) में विशेष दूत हैं।
3. Snapdeal.com announced the acquisition of Exclusively.com (formerly Exclusively.in), the definitive online destination for premium and luxury fashion. Luxury products and services is a $14 bn market in India and it is growing at 30 per cent YoY, according to a recent KPMG-ASSOCHAM report.
ऑनलाइन बिक्री कंपनी स्नैपडील ने लग्जरी उत्पादों के बाजार में अपनी उपस्थिति बढाने के लिए फैशन पोर्टल एक्सक्लूसिवली डाट काम का अधिग्रहण किया है। केपीएमजी-एसोचैम के सर्वेक्षण के अनुसार देश में लक्जरी उत्पाद और सेवाओं का बाजार करीब 14 अरब डालर का है, जो 30 प्रतिशत सालाना की दर से बढ रहा है।
4. US news portal Mashable and India.com have partnered to launch Mashable India, which will have a local editorial team to generate original domestic content. Pete Cashmore is the founder and CEO of Mashable. India.com is a joint venture of Penske Media Corp. (PMC) and Zee Entertainment Enterprises Ltd.
अमेरिका के पॉपुलर न्यूज पोर्टल मैशेबल ने भारत में इंडिया डॉट कॉम के साथ साझेदारी की। मैशेबल के फाउंडर सीईओ पीट कैशमोर का कहना है डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में मैशेबल हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। भारत में इंडिया डॉट कॉम पेनस्की मीडिया कॉर्पोरेशन और जी एंटरटेनमेंट एन्टरप्राईजेज लि. का एक संयुक्त उद्यम है।
5. Indian telecom major Bharti Airtel Limited tied-up with United Nations Children’s Fund (UNICEF) to provide health, education and youth-focused content to its customers in 17 African countries. In this regard, Bharti Airtel limited and UNICEF signed a partnership agreement. Their partnership is aimed at improving African population’s access to health and education-related information from various innovative projects supported by UNICEF.
भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ 17 अफ्रीकी देशों में अपने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और युवाओं को केंद्रित सामग्री उपलब्ध कराने के लिए करार किया। इस संबंध में, भारती एयरटेल और यूनिसेफ ने साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। उनकी भागीदारी यूनिसेफ द्वारा समर्थित विभिन्न नवीन परियोजनाओं से स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित जानकारी के लिए अफ्रीकी जनसंख्या की पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से है।
6. The Kalyani Group has announced a joint venture with Rafael Advanced Defence System of Israel. This joint venture company will be based in India. The initiative is in line with the government’s ‘Make in India’ policy and will enable the development and production of high-end technology in the country, said the company. The joint venture will be a 51:49 partnership, with Kalyani Group holding 51 per cent stake as per the new FDI norms. Recently, the government had raised the FDI cap in defence to 49 per cent. The Kalyani Group claimed the joint venture will be among the first such ventures under the new FDI limits.
कल्याणी समूह ने इसराइल की राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के साथ एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। यह संयुक्त उद्यम वाली कंपनी भारत में आधारित होगा। यह पहल सरकार की नीति ‘मेक इन इंडिया’ की उन्नति और देश में हाई एंड प्रौद्योगिकी के विकास और उत्पादन को सक्षम बनाएगी है। संयुक्त उद्यम का कल्याणी समूह की 51 फीसदी हिस्सेदारी के साथ, नए एफडीआई नियमों के अनुसार 51:49 साझेदारी हो जायेगी| हाल ही में, सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। कल्याणी समूह ने संयुक्त उद्यम नई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा के तहत इस तरह के पहले उपक्रम होने का दावा किया है।
7. Bihar government has announced 35% reservation for women in non-gazetted government jobs in group C and D grade. This decision was taken at state cabinet meeting presided by Chief Minister Jitan Ram Manjhi.
बिहार सरकार ने ग्रुप सी और डी ग्रेड में अराजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की घोषणा की है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था।
8. India batsman Rohit Sharma’s record breaking 264 against Sri Lanka has been named as the best ODI batting performance in 2014 by ESPNcricinfo awards that also honoured the likes of Lasith Malinga and Mitchell Johnson for their stand out bowling efforts. This is Rohit’s second award in the same category after the top-order batsman bagged the same prize for his first double ton in 2013.
रोहित शर्मा की श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी को ईएसपीएनक्रिकइन्फो पुरस्कारों में 2014 की सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन आंका गया। लेसिथ मलिंगा और मिशेल जॉनसन जैसे तेज गेंदबाजों को भी उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिये पुरस्कार के लिये चुना गया है। रोहित का इस वर्ग में यह दूसरा पुरस्कार है। इससे पहले उन्होंने 2013 में अपने पहले दोहरे शतक के लिये इसी वर्ग में पुरस्कार हासिल किया था।
9. HAL handed over the first supersonic cruise missile BrahMos integrated Su-30 fighters to the Indian Air Force, making the aircraft a “very lethal” weapon delivery platform. This aircraft was handed over to Air Force in the Aero India 2015 air show organised in city’s Yelhanka Air Force Base.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भारतीय वायुसेना को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस से लैस सुखोई-30 विमान सौंपा है। इस मिसाइल से लैस होने के कारण यह विमान दुश्मन के लिए बेहद घातक साबित होने वाला युद्धक विमान बन गया है। शहर के येलहांका वायुसेना बेस में आयोजित एयरो इंडिया 2015 एयर शो में यह विमान वायुसेना को सौंपा गया।
10. Veteran Odia filmmaker, director and producer Nirad Narayan Mohapatra passed away. He was 67. He had shot into international fame with his first Odia feature film “Maya Miriga” in 1984 . It was adjudged second best national film in 1984 , Indian panorama.
दिग्गज उडिया फिल्म निर्माता-निर्देशक नीरद नारायण मोहपात्रा का निधन हो गया। वह 67 साल के थे। नीरद ने अपनी पहली उडिया फिल्म “माया मृग्या” (1984) से विश्व स्तर पर प्रसिद्धि पाई। यह 1984 में भारतीय पैनोरमा में दूसरी सबसे अच्छी राष्ट्रीय फिल्म घोषित की गई।

No comments:

Post a Comment